बेलवाटिका में खुला विजडम पब्लिक स्कूल
मेदिनीनगर. बेलवाटिका में विजडम पब्लिक स्कूल का उदघाटन नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रो वीसी डॉ विजय सिंह, विद्यालय के निदेशक हरिहर सिंह, प्रो रजी अहमद व बाह्मण उच्च विद्यालय के शिक्षक व्यास सिंह ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज बच्चों को शिक्षा देना चुनौती है. केवल शिक्षा देना काफी नहीं है. इस बात […]
मेदिनीनगर. बेलवाटिका में विजडम पब्लिक स्कूल का उदघाटन नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रो वीसी डॉ विजय सिंह, विद्यालय के निदेशक हरिहर सिंह, प्रो रजी अहमद व बाह्मण उच्च विद्यालय के शिक्षक व्यास सिंह ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज बच्चों को शिक्षा देना चुनौती है. केवल शिक्षा देना काफी नहीं है. इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि बच्चे संस्कारवान कैसे बनेंगे. देश आैर समाज के निर्माण में बच्चों की अहम भूमिका है. वक्ताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस स्कूल में बेहतर शिक्षा बच्चों को मिलेगा.
मौके पर स्कूल के निदेशक हरिहर सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बेहतर शिक्षा देने का काम करेगा. विजडम स्कूल आवासीय है. यहां पर आधुनिक सुविधाओं के तहत शिक्षा दी जायेगी. अंगरेजी माध्यम से संचालित इस स्कूल में उच्च , शिक्षा प्राप्त, अनुभवी व योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जायेगी. मौके पर सुरेश सर्राफ, केशरी कुमार सिंह, पंकज कुमार दुबे, डॉ आरके रंजन मौजूद थे.