नक्सलियों के गढ़ से 108 बम बरामद

सफलता. मनिका व केरेडारी में अिभयान केरेडारी/मनिका. पुलिस ने लातेहार और हजारीबाग से 108 बम बरामद किये हैं. लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया गांव स्थित बखारटोला पश्चिमी जंगल से पुलिस ने एक-एक किलो के 106 बम बरामद किये. वहीं, हजारीबाग के केरेडारी स्थित केरेडारी-बुंडू मुख्य पथ पर सलगा के ठनठनिया जंगल के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 7:55 AM
सफलता. मनिका व केरेडारी में अिभयान
केरेडारी/मनिका. पुलिस ने लातेहार और हजारीबाग से 108 बम बरामद किये हैं. लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया गांव स्थित बखारटोला पश्चिमी जंगल से पुलिस ने एक-एक किलो के 106 बम बरामद किये. वहीं, हजारीबाग के केरेडारी स्थित केरेडारी-बुंडू मुख्य पथ पर सलगा के ठनठनिया जंगल के समीप नाले से पांच-पांच किलो के दो बम (एक केन बम, एक सिलिंडर बम) मिले हैं. इतनी बड़ी संख्या में बम की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
100 बम एक-एक किलो के थे : लातेहार के मनिका में माओवादियों ने एक-एक किलो के 100 बम सीरीज में लगा रखे थे. वहीं, पांच दो-दो किलो और एक पांच किलो के बम जमीन में छिपा कर रखे गये थे. मनिका थाने के एसआइ सुभाष कुमार पासवान ने बताया : एसपी के निर्देश पर माओवादियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया था. माओवादी पुलिस को नुकसान पहुंचाने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में थे. बाद में सीआरपीएफ कैंप में बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय किया.

Next Article

Exit mobile version