मेदिनीनगर : शाहपुर कोयल नदी किनारे राजकुमार चौधरी के चार बकरी की मौत हो गयी. इससे करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ. सभी बकरी राजस्थानी नस्ल का था. तीन बकरी कुछ दिनों में बच्चा देने वाली थी. राजकुमार चौधरी ने चैनपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
राजकुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बकरियां चरने सड़क किनारें जाती थी. कल शाम एकाएक चारों बकरी घर के पास पहुंचने के बाद छटपटाने लगी और पेट फूलने के बाद मौत हो गयी. इलाज कराने का मौका भी नहीं मिला. उसने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा खाना में जहर मिला कर दे दिया गया, जिसके खाने के बाद चार बकरियों की मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.