Advertisement
अब लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी
यूपीएल एक्वा एंड राज थर्मोकोल का प्लांट खुला पडवा. :पडवा प्रखंड लामीपतरा में मेसर्स यूपीएल एक्वा एंड राज थर्मोकोल का प्लांट खुला. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुचित देवी , जिप सदस्य गिता मेहता, युवा भाजपा नेता प्रंशात किशोर ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पानी आपूर्ति का […]
यूपीएल एक्वा एंड राज थर्मोकोल का प्लांट खुला
पडवा. :पडवा प्रखंड लामीपतरा में मेसर्स यूपीएल एक्वा एंड राज थर्मोकोल का प्लांट खुला. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुचित देवी , जिप सदस्य गिता मेहता, युवा भाजपा नेता प्रंशात किशोर ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पानी आपूर्ति का प्लांट खुलाना यह दर्शा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग शुद्ध पानी पीने के प्रति जागरूक है. गांव में भी अब लोगों को पानी फिल्टर कर पीना पड़ रहा है.इस तरह के प्लांट खुलने से जहां लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही बड़े बड़े आयोजनों में लोगों को शुद्ध पानी की व्यवस्था करने में परेशानी नहीं होगी. वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पानी पिना बहुत जरूरी है.
प्लांट के संचालक उपेंद्र प्रसाद ने बताया इलाके के जरूरत को देखते हुए यह प्लांट लगाया गया है. शादी विवाह सहित अन्य आयोजनों में लोगों को मेदिनीनगर से शुद्ध पानी के जार लाने पडते थे. जो काफी महंगा पडता था. इसके साथ-साथ परेशानी भी होती थी. अब इस इलाके के लोगों को शुद्ध पानी खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी व सस्ता भी पड़ेगा. इस मौके पर पिंटु प्रसाद, विपिन, जितेंद्र चंदवंशी, अनुज सिंह, संजय चंद्रवंशी, सत्येंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement