मेदिनीनगर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पलामू प्रमंडल इकाई द्वारा-बहुत हुआ धर्म प्रवचन, आओ करें मातृभूमि वंदन- कार्यक्रम के तहत भारत-पाक 1971 विजय दिवस 22 दिसम्बर को टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथिसैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जेनरल वी एम पाटिल होंगे. इस अवसर पर विश्वविख्यात वक्ता, चित्रकार, तथा गायक बाबा सत्यनारायण मौर्य भी मौजूद होंगे. पूर्व सैनिक शिवजी सिंह के आवास पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर 1971 भारत-पाक युद्ध में गढ़वा, पलामू तथा लातेहार के वीर-शहीदों की पत्नियों तथा योद्धाओं को सम्मानित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि शहीदों के कारण हम सुरक्षित हैं, उनकी कुरबानी याद करने से बड़ा कोई राष्ट्रधर्म नहीं है. उन्होंने आम लोगो और पूर्व सैनिकों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है.