क्विज प्रतियोगिता आज
मेदिनीनगर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपटिशन के तहत शुक्रवार को द्वितीय चरण की परीक्षा होगी. पहले राउंड में विद्यालय स्तर पर परीक्षा ली गयी थी. इस परीक्षा में मेदिनीनगर के एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल, हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, एलिट पब्लिक स्कूल, माताद्रोपदी गुरूगोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, संत मरियम […]
मेदिनीनगर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपटिशन के तहत शुक्रवार को द्वितीय चरण की परीक्षा होगी. पहले राउंड में विद्यालय स्तर पर परीक्षा ली गयी थी.
इस परीक्षा में मेदिनीनगर के एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल, हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, एलिट पब्लिक स्कूल, माताद्रोपदी गुरूगोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, संत मरियम आवासीय विद्यालय , रोटरी स्कूल (आनंद शंकर), बिमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन के विद्यार्थियों ने भाग लिया है. स्कूल स्तर पर सफल हुए प्रत्येक स्कूल से दो-दो चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसे लेकर स्टेशन रोड स्थित रोटरी स्कूल में परीक्षा आयोजित की गयी है. परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी. जिसमें क्विज कंपटिशन में शामिल स्कूलों से चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे. इसमें सफल होने वाले विद्यार्थी राज्य स्तर पर होने वाले क्विज कंपटिशन में भाग लेंगे.