शिक्षक समाज व राष्ट्र के निर्माता

मेदिनीनगर : पुलिस स्टेडियम में जिलास्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू डीएसइ अरविंद कुमार ने की. संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया. मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक कुमार चौरसिया, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, आरडीडीइ रामयतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 7:38 AM
मेदिनीनगर : पुलिस स्टेडियम में जिलास्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू डीएसइ अरविंद कुमार ने की. संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया. मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक कुमार चौरसिया, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, आरडीडीइ रामयतन राम, एसडीओ सदर नैंसी सहाय मौजूद थी. अतिथियों ने बैलून उड़ा कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों ने स्टॉल लगाया था.
मौके पर मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक किसी मामले में कम नहीं है. कंप्टीशन फेश कर आते हैं. शिक्षक समाज व राष्ट्र के निर्माता है. देश के भविष्य गढ़ने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों के बीच आपसी भावना प्रकट करने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक माली की तरह होते हैं. उन्हें बच्चों को सींचने, संवारने का अवसर मिलता है. बच्चों को मोती की माला की तरह गुथने का काम करें. माला के धागा को एक डोर में बांधने व मजबूत करने का प्रयास करें. मंत्री ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निवर्हन करें, तो राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड नंबर वन हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो समस्या है, उसे दूर करने के दिशा मेें सरकार प्रयासरत है. मंत्री ने कहा कि शिष्य व गुरुजनों का संबंध प्रगाढ़ हो, इस दिशा में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते. उन्होंने कहा कि शिक्षक जब अपनी जबावदेही भूल जायेंगे, तो समाज व राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा शिक्षकों पर समाज की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. शिक्षकों अपनी प्रतिभा के कारण लोहा मनवाते है. शिक्षक आउटपुट बच्चों का दें. शिक्षकों की समस्याओं के प्रति विभाग व सरकार का ध्यान है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सम्मान के साथ उन्हें प्रोन्नति दिया जा रहा है. बेहतर रिजल्ट देने वाले विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है.
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिप सदस्य विनोदसिंह,लवली गुप्ता, डॉ मीना गुप्ता, शिक्षक नेता सुधीर कुमार दुबे, शैलेंद्र कुमार शैलू, एडीपीओ संजय कुमार कापरी, एपीओ चंद्रदीप राम, लेखा अधिकारी विवेक कुमार,शिवकुमार मिश्रभा, उदय शुक्ला, कमाख्या सिंह, आजाद शत्रु प्रसाद सिन्हा, अशोक तिवारी सहित काफी संख्या में अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version