वाजपेयी का जन्मदिन मनाने का निर्णय
हैदरनगर : हैदरनगर श्री राम जानकी मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश चंद्र शिव ने की. बैठक में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री सह भाजपा के थिंक टैंक माने जाने वाले प्रसिद्ध नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक […]
हैदरनगर : हैदरनगर श्री राम जानकी मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश चंद्र शिव ने की. बैठक में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री सह भाजपा के थिंक टैंक माने जाने वाले प्रसिद्ध नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गांव के हर गली तक पहुंचाना व 24 दिसंबर को विधानसभा स्तर पर हरिहरगंज में आयोजित सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष उमेश चंद्र शिव ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक की उपलब्धि के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर विकास में सहयोग देने की अपील की.
बैठक में भाजपा के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सीताराम दुबे, डॉ अजय जासवाल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष विनोद पांडेय, सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, हैदरनगर पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह, महामंत्री प्रदीप सिंह, आनंदी पासवान, नरेंद्र सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.