कैशलेस से ही भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश : प्रताप टोप्पो
सतबरवा : बीडीओ प्रताप टोप्पो ने कहा कि कैशलेस व्यवस्था से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है, जिसमें आम लोगों की सहभागिता जरूरी है. जिससे आम लोगों तथा व्यवसायियों को सुविधा मिल सके. यह बातें बीडीओ प्रताप टोप्पो सतबरवा पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तरीय कैशलेस प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने कहा […]
सतबरवा : बीडीओ प्रताप टोप्पो ने कहा कि कैशलेस व्यवस्था से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है, जिसमें आम लोगों की सहभागिता जरूरी है. जिससे आम लोगों तथा व्यवसायियों को सुविधा मिल सके. यह बातें बीडीओ प्रताप टोप्पो सतबरवा पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तरीय कैशलेस प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य की सरकार ने भ्रष्टाचार तथा लोगों की परेशानी को देखते हुए कैशलेस व्यवस्था लायी है, जिसमें हम सबों की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा कि पलामू जिले में प्रथम चरण में सतबरवा प्रखंड को कैशलेस बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे आम लोगों की सहयोग जरूरी है. तभी हम इस लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे. इस मौके पर सतबरवा पंचायत के मुखिया संजय कुमार मिश्र ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र को कैशलेस बनाने के लिए सभी लोगों की जिम्मेवारी बनती है.
उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार का लेन देन पेटीएम इ पाॅश मशीन तथा इ बॉडी का उपयोग करें, ताकि सतबरवा को कैसशलेस बनाया जा सके. मुखिया श्री मिश्र ने कहा कि सतबरवा में नंदनी शृंगार स्टोर, न्यू सुनील मेडिकल, कुमकुम होटल समेत कई दुकानों में पेटीएम की व्यवस्था दी गयी है, जिससे लोग लेनदेन कर सकते हैं. इस मौके पर बीडीओ प्रताप टोप्पो ने मुखिया संजय कुमार मिश्र को कैशलेस होने का प्रमाण पत्र दिया. इसके अलावा पोंची , धावाडीह , बारी तथा बकोरिया पंचायत में कैशलेस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
इस मौके पर मुखिया रामाशीष सिंह ,तारावती देवी, श्याम पति देवी, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रजनीकांत पांडे, उप मुखिया ज्योति कुमार सिंह, पंचायत सेवक सनन राम, वार्ड सदस्य अनुपम देवी, ललिता देवी, श्री राम प्रजापति ,पंकज कुमार,तथा कई स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समेत कई लोग शामिल हुए तथा प्रशिक्षण प्राप्त किया.