11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालिका बाजार में आग लगी

मेदिनीनगर : शहर के बाजार क्षेत्र स्थित पालिका बाजार में आग लगने से कुंड मुहल्ला निवासी बैजनाथ प्रसाद की एक दुकान जल कर खाक हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन सेवा दल ने पहुंच कर आग बुझाया. मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की है. बताया जाता है कि आग की लपटें […]

मेदिनीनगर : शहर के बाजार क्षेत्र स्थित पालिका बाजार में आग लगने से कुंड मुहल्ला निवासी बैजनाथ प्रसाद की एक दुकान जल कर खाक हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन सेवा दल ने पहुंच कर आग बुझाया. मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की है. बताया जाता है कि आग की लपटें उठती देख कर किसी ने सुबह करीब चार बजे दुकान के मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही पुलिस प्रशासन व अग्निशमन विभाग को भी जानकारी दी गयी. करीब साढ़े चार बजे दुकान के मालिक व अग्नि शमन सेवा दल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. बताया जाता है कि अग्निशमन सेवा दल के पहुंचने से पहले ही दुकान में रखा पॉलिथीन, ड्राइ फुडस व अन्य सामान जल कर खाक हो गये. अग्निशमन दल के लोगों ने आग बुझा कर बड़ी घटना को रोक दी.
व्यवसायियों का कहना है कि यदि समय पर आग नहीं बुझाया जाता, तो पालिका बाजार की कई दुकानें आग की चपेट में आ जाती. जिस जगह पर दुकान में आग लगी है, ठीक उसके पीछे रूई बाजार है. भुक्तभोगी दुकानदार बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि इस घटना में करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. छह माह पहले ही इस दुकान में संचालित होटल को बंद कर पॉलिथीन, ड्राइ फुडस व अन्य सामान की दुकान खोली गयी थी.
सोमवार को ही इस दुकान में बाहर से सामान लाकर रखा गया था. दुकानदार श्री प्रसाद ने इस घटना की लिखित जानकारी शहर थाना को दी और अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकान में आग कैसी लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना स्थल के पास से शराब की बोतल व प्लास्टिक का गिलास पाया गया है. इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है कि आग का कारण यह भी हो पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.
विधायक ने दिया, सहायता का भरोसा
अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया नगरपालिका बाजार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने विधायक को सारी स्थिति से अवगत कराया. बताया कि इसी दुकान से बैजनाथ प्रसाद का परिवार का भरण पोषण होता है. दुकान में आग लगने से व्यवसायी श्री प्रसाद की स्थिति दयनीय हो गयी है. ऐसी स्थिति में उन्हें मदद की जरूरत है. विधायक श्री चौरसिया ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. दुकानदारों ने बाजार क्षेत्र में सुरक्षा के लिए मांग किया.
कई दुकानदारों ने कहा कि नगर पर्षद को पालिका बाजार से किराया के रूप में जो आमदनी होती है, उससे पहरेदार की व्यवस्था किया जाना चाहिए. लेकिन इस मामले में नगर पर्षद गंभीर नहीं है. विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि टिंकल गुप्ता, आजसू नेता दीपू चौरसिया, भाजपा के दुर्गा जौहरी, ललन प्रसाद, पंकज जायसवाल, झाविमो के संजर नवाज, जेएमएम के कमल गुप्ता, रामानुज पांडेय सहित कई लोग मोजूद थे.
क्या इस बार मिलेगी मदद?
शहर के नगरपालिका बाजार क्षेत्र में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बार दुकानों में आग लग चुकी है. वर्ष 2014 में नगरपालिका बाजार के रूई बाजार में अगलगी की घटना हुई थी. इसमें नौ दुकान जल कर खाक हो गया था.
तत्कालीन पलामू के सांसद कामेश्वर बैठा व राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया था. उस समय दोनों जनप्रतिनिधियों ने दुकानदारों को किसी तरह अपनी दुकान की मरम्मत कराने को कहा था और मुआवजा की राशि जल्द ही दिलाने का आश्वासन दिया गया था. प्रभावित दुकानदारों की माने तो अभी तक उनलोगों को न तो तत्कालीन सांसद व विधायक ने मुआवजा दिलाने की कोई प्रयास नहीं किया.
दुकानदार कर्ज लेकर अपनी दुकान की मरम्मत करायी और सामान उधार लाकर व्यापार शुरू किया. दुकानदारों का कहना है कि बैंक से भी किसी तरह की उनलोगों को रियायत नहीं दी गयी. मंगलवार को जब विधायक श्री चौरसिया पालिका बाजार पहुंचे, तो उनके सामने यह मामला उठाया गया कि इस बार भी तो वहीं नहीं होगा, जो पूर्व में प्रभावितों के साथ हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें