वाजपेयी के सपनों का भारत बनायेंगे : सांसद
मेदिनीनगर : साहित्य समाज के मैदान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92 वां जन्मदिवस मनाया गया. राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद वीडी राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह गढवा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, मुख्य सचतेक सह पाटन विधायक […]
मेदिनीनगर : साहित्य समाज के मैदान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92 वां जन्मदिवस मनाया गया. राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद वीडी राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह गढवा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, मुख्य सचतेक सह पाटन विधायक राधाकृष्ण किशोर, विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन महामंत्री विजयानंद पाठक ने किया.
मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हरेक क्षेत्र में विकास कर रही है. गरीबों, किसानों, मजदूरों के विकास के लिए कई योजनाएं लागू किया है. सडक, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में विकास के कई उल्लेखनीय काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि विकास धरातल पर उतारा जा रहा है. सरकार गठन के दो वर्ष में भ्रष्टाचार का आरोप सरकार पर नहीं लगा. यह राज्य के विकास में बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्थानीय नीति तय की. बजट पूर्व प्रमंडलों में संगोष्ठी कर आम लोगों से राय ली गयी. अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का भारत बनाने के दिशा में केंद्र सरकार कार्य कर रही है.