मकान से भारी मात्रा में हथियार बरामद
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने रविवार रात अर्द्धनिर्मित मकान से भारी मात्रा में हथियार बरामद की. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पंडवा थाना क्षेत्र के वनखेता गांव में बिरजु बैठा के अर्द्धनिर्मित मकान में हथियार छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद एसपी (अभियान)अरुण सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया. इसी क्रम […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने रविवार रात अर्द्धनिर्मित मकान से भारी मात्रा में हथियार बरामद की. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पंडवा थाना क्षेत्र के वनखेता गांव में बिरजु बैठा के अर्द्धनिर्मित मकान में हथियार छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद एसपी (अभियान)अरुण सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया. इसी क्रम में हथियारों का जखीरा मिला.
मकान मालिक को पता नहीं : एसपी महथा ने बताया कि इस संबंध में मकान मालिक बिरजू बैठा सहित तीन लोगों से पूछताछ की गयी. सभी ने कहा कि उन्हें नहीं पता हथियार कहां से आये और किसने रखा. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया इन लोगों की संलिप्तता नहीं दिखती.
हर पहलू की हो रही जांच : एसपी ने आशंका जताते हुए कहा कि यह हथियार संभवत: किसी अपराधी गिरोह द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रखा गया हो. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है, कहीं हथियार किसी नक्सली संगठन का तो नहीं है. इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट एसके लिंडा, डीएसपी हीरालाल रवि मौजूद थे.
मेदिनीनगर
पंडवा थाना क्षेत्र के वनखेता गांव स्थित मकान से मिले हथियार
मकान मालिक बिरजू को नहीं पता, पुलिस जांच में जुटी
बरामद हथियार
दो देसी राइफल, एक देसी कारबाइन, नाइन एमएम का देसी कारबाइन, 315 बोर की छह गोली, दो खोखा, नाइन एमएम की तीन गोली व दो खोखा बरामद किया गया.