डीआइजी कार्यालय पूरे रेंज में नजर रखेगा : डॉ शम्स
आम लोगों की शिकायत पर की जायेगी पहल अन्य विभागों के साथ बनेगा समन्वय मेदिनीनगर : अब डीआइजी कार्यालय पूरे पलामू प्रक्षेत्र में अपराध व नक्सलवाद पर नजर रखेगा. अपराधियों आैर नक्सलियों पर नकेल कसी जायेगी आैर पुलिसकर्मियों पर भी नजर रखी जायेगी उक्त बातें मंगलवार को प्रेसवर्ता के दौरान पलामू पुलिस क्षेत्रीय कार्यालय के […]
आम लोगों की शिकायत पर की जायेगी पहल
अन्य विभागों के साथ बनेगा समन्वय
मेदिनीनगर : अब डीआइजी कार्यालय पूरे पलामू प्रक्षेत्र में अपराध व नक्सलवाद पर नजर रखेगा. अपराधियों आैर नक्सलियों पर नकेल कसी जायेगी आैर पुलिसकर्मियों पर भी नजर रखी जायेगी उक्त बातें मंगलवार को प्रेसवर्ता के दौरान पलामू पुलिस क्षेत्रीय कार्यालय के डीएसपी प्रशासन डॉ शकिल आबिद शम्स ने कहीं.
वे अपने पद पर योगदान देने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डीआइजी कार्यालय से अब तीनों जिला की मॉनिटरिंग की जायेगी. खासकर आमजन जो शिकायत करेंगे, उसकी पुष्टि करने के बाद त्वरित कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जन सुनवाई कोषांग का गठन किया जायेगा.
डॉ शम्स ने कहा कि डीआइजी विपुल शुक्ला के दिशा निर्देश पर काम शुरू हो गया है. जल्द ही इसका असर दिखेगा. डीआइजी कार्यालय के पास एक अपनी टीम होगी. कोयला तस्करी, लकड़ी तस्करी, ओवर लोडिंग , पशु तस्करी, लेवी वसूलना पर खास निगरानी रखी जायेगी. इसके लिए वन विभाग, रेलवे व अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कुछ खास गिरोह द्वारा पैसा इधर-उधर किया जा रहा है. इस पर खास नजर रखी जा रही है. डीआइजी कार्यालय के माध्यम से सरकार के स्वच्छ एवं भ्रष्टचाररोधी नियमों को पालन कराने में सक्रिय भूमिका निभायी जायेगी. डॉ शम्स ने कहा कि पुलिस को विधिसम्मत व लोकप्रिय बनाने के लिए डीआइजी कार्यालय खास कदम उठायेगा.