चार लोग गिरफ्तार पांच बाइक जब्त

गिरोह में बिहार के शेरघाटी के दो छात्र भी हैं छात्रों ने ही शेरघाटी से चक आकर मोटरसाइकिल बेची थी मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उदभेदन करते हुए मनातू थाना क्षेत्र के चक गांव से गिरोह में शामिल चार अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:48 AM
गिरोह में बिहार के शेरघाटी के दो छात्र भी हैं
छात्रों ने ही शेरघाटी से चक आकर मोटरसाइकिल बेची थी
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उदभेदन करते हुए मनातू थाना क्षेत्र के चक गांव से गिरोह में शामिल चार अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. गिरोह में बिहार के शेरघाटी के दो छात्र भी शामिल हैं. बताया गया कि छात्रों ने ही शेरघाटी से चक आकर मोटरसाइकिल बेची थी. गिरोह में शामिल सभी अपराधियों के बारें में पुलिस को जानकारी मिली है.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक हिरालाल रवि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार के शेरघाटी कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र छोटू व गोलु ने मनातू के चक में आकर मोटरसाइकिल बेची थी. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली, तो थाना प्रभारी रवींद्र सिंह के नेतृत्व में चक गांव के मो नसीम के घर में छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में चोरी की तीन मोटरसाइकिल बदामद की गयी. दो मोटरसाइकिल जश्मुद्दीन के घर से मिली.
बरामद पांच मोटरसाइकिल में चार हीरो पैशन और हीरो ग्लैमर है. डीएसपी श्री रवि ने बताया कि इस मामले में मनातू के चक के एहसान आलम, नौशाद आलम, मो नसीम, जसमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि एहसान और नौशाद आलम गैरेज चलाते हैं.
उन लोगों ने बताया कि छात्र गोलु व छोटू से उन लोगों ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी थी. वे लोग गैरेज के माध्यम से बेचते. डीएसपी श्री रवि ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों में चतरा जिले के प्रतापुर के अजय शर्मा, मुकेश यादव, मनोज यादव भी शामिल हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. पकड़े गये अपराधियों ने जो जानकारी दी है, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version