कैशलेस विकास का एक बेहतर उपाय

डीआरडीए में कैशलेस को लेकर दिया गया प्रशिक्षण मेदिनीनगर : गुरुवार को कैशलेस अभियान को लेकर डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सीएससी, एसपीटी टीम ने ऑडियो, वीडियो प्रस्तुति करण के माध्यम से कैशलेश पैमेंट गेटवे का प्रशिक्षण स्टेट हेड शंभु कुमार और शैक्षणिक प्रधान अनुपम उपाध्याय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:52 AM
डीआरडीए में कैशलेस को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
मेदिनीनगर : गुरुवार को कैशलेस अभियान को लेकर डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सीएससी, एसपीटी टीम ने ऑडियो, वीडियो प्रस्तुति करण के माध्यम से कैशलेश पैमेंट गेटवे का प्रशिक्षण स्टेट हेड शंभु कुमार और शैक्षणिक प्रधान अनुपम उपाध्याय ने दिया. कार्यशाला में यूआइडी के कार्यपालक राकेश कुमार भगत, जिला प्रबंधक नागेंद्र कुमार व अरविंद कुमार ने विशेष सहयोग दिया.
कार्यशाला में डिजीटल इंडिया के तहत कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार द्वारा डीजी धन अभियान के संबंध में पांच पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बताया गया कि कैशलेश अर्थव्यवस्था के लिए जिलों में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से प्रखंड व पंचायतों में जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है.
कार्यशाला में कार्ड प्रावैधकी पद्धति के तहत डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, रुपये कार्ड के माध्यम से नकदी रहित भुगतान की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही बैंकों के उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल के माध्यम से कैशलेश ट्रांजेक्शन के लिए यूएसएसडी, यूपीआइए, इपीएसइ वायलेट पद्धति से कैशलेश भुगतान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त रविशंकर वर्मा, अपर समाहर्ता मोहित मुक्ति मंजर, उमाशंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, जिला जन संपर्क पदाधिकरी, देवेंद्र नाथ भादुड़ी, जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव, नजारत् उप समाहर्ता सतीश कुमार, नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, शत्रुंजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार सहित कई विभागों की निकासी व व्ययन पदाधिकारी, कई कार्यालय के सहायक व प्रधान सहाय शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version