Advertisement
गरीबों को दिया कंबल, मिली राहत
मेदिनीनगर : गुरुवार की रात करीब 10 बजे डीसी बंगला से जिला प्रशासनिक महकमा शहर के चौक-चौराहों पर नजर आया. डीसीऔर एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने घूम-घूम कर गरीबों के बीच सर्द मौसम में 110 कंबल बांटे. शीतलहरी और कड़ाके की ठंड झेल रहे गरीबों के तन पर डीसी ने कंबल ओढ़ाकर उन्हें सुकून पहुंचाया. […]
मेदिनीनगर : गुरुवार की रात करीब 10 बजे डीसी बंगला से जिला प्रशासनिक महकमा शहर के चौक-चौराहों पर नजर आया. डीसीऔर एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने घूम-घूम कर गरीबों के बीच सर्द मौसम में 110 कंबल बांटे.
शीतलहरी और कड़ाके की ठंड झेल रहे गरीबों के तन पर डीसी ने कंबल ओढ़ाकर उन्हें सुकून पहुंचाया. सरकारी कंबल पाकर ठंड से ठिठुरते लोग डीसी को दुआ देते नजर आये. इस दौरान कंबल बांटने के लिए सरकारी कुनबा डीसी आवास से सीधे सदर अस्पताल की ओर रुख किया. जहां इमरजेंसी और भरती वार्ड में घूम-घूम कर जरूरतमंदों को कंबल मुहैया करायी गयी. इस दौरान सीएस कलानंद मिश्र, डीपीएम प्रवीण सिंह, डॉ आरके रंजन समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे. हॉस्पिटल से निकलते वक्त डीसी की नजर चौक पर खड़े एक रिक्शा पर पड़ी और उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवा कर रिक्शा चालक को कंबल दिया. आसपास के अन्य रिक्शा चालक भी जग गये. फिर उन्हें भी कंबल दिया गया. आगे बढ़ते हुए डीसी का काफिला छह मुहान पर ठहरा.
जहां पहले से खुले आसमान के नीचे चादर ओढ़कर अपने रिक्शा पर सो रहे रिक्शा चालकों को जगा कर कंबल दिया गया. इस दौरान डीसी अमित कुमार और एसडीओ नैंसी सहाय ने सबों से नाम और उसका पता भी पूछा. इस अभियान में उपायुक्त अमीत कुमार, एसडीओ नैन्सी सहाय, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव, डीपीआरओ देवेंद्र नाथ भादुड़ी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में 22 हजार से अधिक कंबलों का आवंटन हुआ है.
ठंड को देखते हुए 15 दिसंबर तक प्रखंडों को कंबल दे दिये गये थे. जिले में भीषण ठंड पड़ रही है.ऐसे में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र में कंबलों का वितरण करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि आज 100 से अधिक कंबल बांटे गये, लेकिन जो वंचित रह जायेंगे, उन्हें अगले दिन कंबल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement