युवाओं की टीम पुणे के लिए रवाना
मेदिनीनगर : सोमवार को गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय परिसर में स्थित सीआरपीएफ की 134 वी. बटालियन द्वारा नौवे आदिवासी युवा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत पलामू से 20 युवक-युवतियों का दूसरा दल पुणे के लिए रवाना किया गया. इस टीम के साथ सीआरपीएफ के दो गाइड व स्कॉट शामिल है.दल में शामिल प्रतिभागियों का चयन पलामू […]
मेदिनीनगर : सोमवार को गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय परिसर में स्थित सीआरपीएफ की 134 वी. बटालियन द्वारा नौवे आदिवासी युवा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत पलामू से 20 युवक-युवतियों का दूसरा दल पुणे के लिए रवाना किया गया. इस टीम के साथ सीआरपीएफ के दो गाइड व स्कॉट शामिल है.दल में शामिल प्रतिभागियों का चयन पलामू जिला के सुदूरवर्ती इलाकों से किया गया है. बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवक-युवतियों में हुनर की कमी नहीं है. लेकिन उचित मार्ग दर्शन और प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण यह प्रतिभा निखर नहीं पाती. इसलिए हुनरमंद लोगों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है.
बताया गया कि इस दल के सदस्य पुणे स्थित सीआरपीएफ के मेन ऑडीटोरियम चार से 10 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस क्रम में वे वहां कि संस्कृति और रहन सहन से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे. दल को रवाना करने के पूर्व जीएलए कालेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ के 134 बटालियन के कमांडेंट एसके लिंडा ने कहा कि केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी युवक एवं युवतियों के हुनर का विकास हो व मुख्य धारा से न भटके.देश व समाजहित में अपनी उर्जा को लगाये इसके लिए वैसे इलाके जो नक्सल प्रभावित है उन इलाके के युवक-युवतियों को नक्सलवाद से विमुख करने के लिए कार्यक्रम चला जा रहा है.
यह कार्यक्रम युवक-युवतियों को विकास के रास्ते पर ले जायेगी. इसी बात को ध्यान में रखकर केंद्रीय गृह मंत्रालय व युवा खेल-कूद व कला संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है. इसी के तहत टीम पुणे जा रही है. बताया गया कि इसके संचालन की जिम्मेवारी संयुक्त रूप से सीआरपीएफ व नेहरु युवा केंद्र कर रहे है.