20 एकड़ में की गयी पोस्ते की खेती नष्ट
कान्हाचट्टी. राजपुर पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर थाना क्षेत्र के बेंगोकला व बेंगोखुर्द, रमखेता, रोपनीटांड़ के जंगलों में की गयी पोस्ता की खेती को नष्ट किया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने की. जंगलों के तलहतियों में लगे तकरीबन 15-20 एकड़ में लगे पोस्ता को नष्ट किया गया. पुलिस […]
कान्हाचट्टी. राजपुर पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर थाना क्षेत्र के बेंगोकला व बेंगोखुर्द, रमखेता, रोपनीटांड़ के जंगलों में की गयी पोस्ता की खेती को नष्ट किया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने की. जंगलों के तलहतियों में लगे तकरीबन 15-20 एकड़ में लगे पोस्ता को नष्ट किया गया. पुलिस को पोस्ता की खेती नष्ट करने में लगभग सात से आठ घंटे मशक्कत करनी पड़ी. पहली बार थाना क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है. इससे अफीम माफियाओं में हड़कंप है.
अभियान डीएसपी विभूति कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में पोस्ता नष्ट अभियान शुरू किया गया है. जब तक पूरी तरह पोस्ता की खेती को नष्ट नहीं कर दिया जाता, यह अभियान जारी रहेगा. अभियान को सफल बनाने में एसआइ अरुण सिंह, एमएन चैंपइया समेत कई जवान शामिल थे.