दोनों को भेजा गया जेल
रेहला : रेहला पुलिस ने सिगसिगी के पहलवान मोड़ के पास दो दुकानों में छापामरी कर भरी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया है. रेहला थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी. ग्रामीणों ने बताया कि पहलवान मोड़ पर दो दुकानों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानों पर छापा मारा. छापामारी के दौरान ब्रजेश विश्वकर्मा व सुरेश चौधरी को अवैध अंग्रेजी शराब बेचते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया. दोनों दुकानों से भरी मात्रा में शराब भी बरामद हुआ.
पुलिस ने रेहला थाना कांड संख्या 2/17 अंतर्गत धारा 272/273 भादवि 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के साथ पुअनि महेंद्र कुमार कौशल, सअनि राकेश कुमार पांडेय व सशस्त्र बल शामिल थे. थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अवैध शराब बंदी अभियान जारी रहेगा.