मैट्रिक परीक्षा में 285 अनुपस्थित, सात परीक्षार्थी निष्कासित,पांच फरजी परीक्षार्थी पकड़े गये
मेदिनीनगर:जिले में मैट्रिक की परीक्षा में 285 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल में पांच फरजी परीक्षार्थी भी पकड़े गये हैं.मैट्रिक की परीक्षा में हुसैनाबाद बक्शी हाई स्कूल से दो व सतबरवा में दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. वहीं इंटर की परीक्षा में तीन परीक्षाथिर्यों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन […]
मेदिनीनगर:जिले में मैट्रिक की परीक्षा में 285 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल में पांच फरजी परीक्षार्थी भी पकड़े गये हैं.मैट्रिक की परीक्षा में हुसैनाबाद बक्शी हाई स्कूल से दो व सतबरवा में दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. वहीं इंटर की परीक्षा में तीन परीक्षाथिर्यों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावार ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 39838 हजार परीक्षार्थी में 285 अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त को लेकर प्रशासन सक्रिय था. केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया था. परीक्षा को लेकर निषेधज्ञा लागू किया गया था. केंद्र पर दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. डीइओ श्री माहवार ने बताया कि इंटर की परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.