11 निजी स्कूलों में 92 बच्चों का होगा नि:शुल्क नामांकन

शिक्षा विभाग ने सूची जारी की, जिन स्कूलों में नामांकन होना है उसकी सूची भी संबंधित स्कूलों को भेज दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 10:23 PM

मेदिनीनगर. राइट टू एजुकेशन (आरटीइ) के तहत पलामू जिले के 11 प्राइवेट विद्यालय में 92 बच्चों का नि:शुल्क नामांकन होगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सूची जारी कर दी है. जिन स्कूलों में नामांकन होना है, उसकी सूची भी संबंधित स्कूलों को भेज दी गयी है. जानकारी के अनुसार संत मरियम स्कूल में पांच, ब्राइटलैंड स्कूल में 20, डीएवी पब्लिक स्कूल में 18, भुवनेश्वर दुबे इंटरनेशनल मेमोरियल स्कूल में दो, ओरिएंट पब्लिक स्कूल में छह, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में 13, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में दो, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में 12, रोटरी स्कूल में चार, एलिट पब्लिक स्कूल में सात व विमला पांडेय मेमोरियल स्कूल में एक बच्चे का नामांकन लिया जायेगा. मालूम हो कि राज्य सरकार के आदेश पर प्रतिवर्ष प्राइवेट स्कूलों में केजी या नर्सरी में होने वाले नामांकन में 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन निःशुल्क लिया जाना है. जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगा गया था. जिसमें करीब 124 बच्चों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था. करीब 32 बच्चों के फार्म में त्रुटि रहने के कारण उनका फार्म रिजेक्ट कर दिया गया. शेष 92 बच्चों को स्कूल स्वीकृत कर दिया गया है. वह संबंधित स्कूलों में अपना नि:शुल्क नामांकन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version