स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए सबका सहयोग जरूरी
डीसी ने किया सोहदाग पंचायत का दौरा नावाबाजार(पलामू) : पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को नावाबाजार प्रखंड की सोहदाग पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने लाभुको से सीधा संवाद किया. कहा कि स्वच्छता अभियान की […]
डीसी ने किया सोहदाग पंचायत का दौरा
नावाबाजार(पलामू) : पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को नावाबाजार प्रखंड की सोहदाग पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने लाभुको से सीधा संवाद किया. कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए सबका सहयोग जरूरी है. पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो इसके लिए कार्य करने की जरूरत है. लाभुक स्वयं शौचालय का निर्माण करायें. किसी भी बिचौलिये के चक्कर में न फंसे.पंचायत में बन रहें इंदिरा आवास के कार्यों का भी समीक्षा की. उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि विकास कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें. संपूर्ण स्वच्छता अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, ताकि पंचायत की एक अलग पहचान हो.
खुले में शौच से मुक्त इलाका होने के बाद कई लाभ होंगे. अक्सर बीमारी इस कारण से भी होता है कि लोग गंदगी में रहते है. इसके लिए स्वच्छता के प्रति सब को जागरूक होने की जरूरत है. लोग इस मानसिकता का परित्याग करें कि यह काम केवल शासन व प्रशासन का है. बल्कि आम लोग भी यह समझे कि इस कार्य में उनकी भी जिम्मेवारी बनती है. मौके पर मौके पर प्रशिक्षु आइएस रोनिता रमैया, जिला परिषद सदस्य अनुज राम, सोहदाग पंचायत मुखिया रक्षेया यादव, ईटको पंचायत मुखिया अजय कुमार उर्फ दीपक गुप्ता, थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.