8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के कारण बेतला पार्क में नो इंट्री

पार्क में कीचड़ होने से फंस जा रहे हैं वाहन बेतला : बेतला पार्क में अनिश्चित समय तक के लिए सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार नो इंट्री का कारण हाल ही में हुई बारिश है. बारिश के कारण कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इस […]

पार्क में कीचड़ होने से फंस जा रहे हैं वाहन
बेतला : बेतला पार्क में अनिश्चित समय तक के लिए सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार नो इंट्री का कारण हाल ही में हुई बारिश है. बारिश के कारण कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इस कारण पार्क में जाने वाले वाहन फंस जा रहे हैं. चूंकि इन दिनों जंगली हाथियों सहित कई जानवर की गतिविधि बढ़ गयी है.
इसलिए वाहन के फंसे होने की स्थिति में जंगली जानवरों का उन पर हमला होने का खतरा बन जायेगा. रेंजर नथुनी सिंह ने बताया कि हाल में ही सड़क की मरम्मत करायी गयी थी. चूंकि जंगल में पक्की सड़क नहीं है इससे जानवरों के प्राकृतिक वातावरण पर असर पड़ता है. इस कारण कच्ची सड़क ही बनायी जाती है. जल्द ही मौसम के ठीक हो जाने पर नो इंट्री को समाप्त कर दिया जायेगा. इस दौरान हाथी से भ्रमण भी रोक दी गयी है. जनवरी का पहला सप्ताह होने के कारण बेतला में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है.
ऐसे में पार्क में नो इंट्री होने के कारण लोग निराश लौट रहे हैं. अपनी गुस्सा विभागीय पदाधिकारियों पर उतार रहे हैं. पदाधिकारियों को नोंक-झोंक का सामना करना पड़ रहा है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में सड़क का निर्माण किया जाता था तो उसमें मोरम डाला जाता था जिस कारण वाहनों के फंसने की संभावना नहीं रहती थी. लेकिन मिट्टी की भरावट किये जाने के कारण हल्की बारिश में ही सड़क खराब हो गया है. इस कारण न केवल सैलानियों को परेशानी हो रही है बल्कि राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें