लोकतंत्र में जरूरी है पारदर्शिता : सांसद

मेदिनीनगर : रविवार को टाउन हाल में छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र प्रगति की ओर पुस्तक का विमोचन किया गया. इस पुस्तक में पिछले दो वर्षों में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने जो कार्य किया है, उसका विस्तृत रूप से उल्लेख है. पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 12:32 AM
मेदिनीनगर : रविवार को टाउन हाल में छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र प्रगति की ओर पुस्तक का विमोचन किया गया. इस पुस्तक में पिछले दो वर्षों में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने जो कार्य किया है, उसका विस्तृत रूप से उल्लेख है.
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद वीडी राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलाबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एएन ओझा, कुलसचिव अमर सिंह, पूर्व अभियंता प्रयाग दुबे, प्रो. सुभाष चंद्र मिश्रा मौजूद थे. मौके पर सांसद वीडी राम ने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता जरूरी है. जनता द्वारा जनप्रतिनिधि को जनादेश दिया जाता है.इसलिए यह जरूरी है कि जनता को जनप्रतिनिधि द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.विधायक राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में छतरपुर विस क्षेत्र सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हो रहा है. जनप्रतिनिधि को यह धर्म होता है कि जनविश्वास की रक्षा कर इलाके में विकास का माहौल तैयार करें. कुलपति डा. एएन ओझा ने इस प्रयास की सराहना की. कहा कि इस तरह के प्रयास से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में जनता उनकी पूंजी और इलाके का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है. संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि व जनता के बीच पारदर्शिता जरूरी है.
जनता ने जो जिम्मेवारी दी है, उसका वह ईमानदारी के साथ निर्वह्न कर रहे हैं. इस उद्देश्य से पुस्तक का विमोचन कराया गया है, ताकि आमजनों को कार्यों के बारे में जानकारी मिल सके. पुस्तक विमोचन समारोह में भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, वरीय नेता श्यामनारायण दुबे, विभाकर नारायण पांडेय, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह, पड़वा प्रमुख सुचिता देवी, धर्मदेव सिंह यादव, उपेंद्रनाथ सिंह, मेघनाथ मेहता, चंद्रदेव सिंह, अखिलेश पांडेय, राजकमल तिवारी, डॉ. बीएन सिंह, नरेश यादव सहित कइ लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन विजय ओझा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प‍्रशांत किशोर ने की.

Next Article

Exit mobile version