profilePicture

होल्डिंग टैक्स को लेकर नप लगायेगी कैंप

कर निर्धारण, संग्रहण व वसूली को लेकर हुई बैठक 31 जनवरी तक होल्डिंग टैक्स का फार्म जमा कराने का लिया गया निर्णय विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नप प्रतिनिधियों, अधिकारियों व वार्ड होल्डिंग उप समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नप उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय व संचालन नगर प्रबंधक निखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:07 AM
कर निर्धारण, संग्रहण व वसूली को लेकर हुई बैठक
31 जनवरी तक होल्डिंग टैक्स का फार्म जमा कराने का लिया गया निर्णय
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नप प्रतिनिधियों, अधिकारियों व वार्ड होल्डिंग उप समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नप उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय व संचालन नगर प्रबंधक निखिल किरण ने किया. बैठक में झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण, संग्रहण व वसूली कार्य में प्रगति को लेकर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर हाल में 31 जनवरी तक स्वकर निर्धारण का आवेदन कार्यालय में जमा करा लेना है. कर निर्धारण व वसूली कार्य में तेजी लाने के लिए एक टीम का गठन किया गया.
गठित टीम वार्डवार कैंप लगायेगी. टीम लोगों को होल्डिंग टैक्स के बारे में विस्तृत जानकारी देगी. ग्रमीणों से स्व कर निर्धारण का आवेदन ऑन द स्पॉट लिया जायेगा. कैंप 11 जनवरी से शुरू होगा, जो 20 जनवरी तक चलेगा. बैठक में नगर प्रबंधक निखिल किरण ने कहा कि जो लोग निश्चित समय तक स्व कर निर्धारण का आवेदन जमा नहीं करते हैं, उनसे 2000 से लेकर 5000 तक ज़ुर्माना वसूला जायेगा.
श्री किरण ने बताया कि कर निर्धारण प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बैठक में नगर मिशन प्रबंधक श्रद्धा महतो, पार्षद किरण देवी, दिनेश शुक्ला, नरेंद्र राम, नाजमुद्दीन नूरी, मजमुद्दीन अंसारी, कामता प्रसाद, सुनील कुमार चौधरी, अजय कुमार रवि सहित कई लोगमौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version