लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शिक्षा जरूरी

लोहड़ा उच्च विद्यालय में सोलर लैंप का वितरण पड़वा : सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि विद्यार्थी जिस लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं, वहां तक पहुंचने का एकमात्र मार्ग शिक्षा है. शिक्षा के बगैर कोई लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है. दुनिया के समक्ष अपने आप को लाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:08 AM
लोहड़ा उच्च विद्यालय में सोलर लैंप का वितरण
पड़वा : सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि विद्यार्थी जिस लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं, वहां तक पहुंचने का एकमात्र मार्ग शिक्षा है. शिक्षा के बगैर कोई लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है. दुनिया के समक्ष अपने आप को लाना चाहते हैं, तो शिक्षा आवश्यक है.
श्री किशोर मंगलवार को लोहड़ा उच्च विद्यालय में आयोजित सोलर लैंप वितरण समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्रनाथधर द्विवेदी ने की. विधायक श्री किशोर ने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम है कि सरकार को जनता की समस्याओं से अवगत कराना. जनप्रतिनिधि सरकार व जनता की बीच की कड़ी है. क्रियान्वयन की जिम्मेवारी अधिकारियों पर है, लेकिन आज स्थिति यह है कि कार्यपालिका अपने कार्तव्य के प्रति संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद झारखंड में पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जो अलग राज्य गठन के उद्देश्य को पूरा करने में लगी है.
17 हजार शिक्षकों की बहाली हुई है. उन्होंने कहा कि यह लैंप मिलने से वैसे विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी, जिसके घर में बिजली नही है. इस मौके पर पंड़वा पंचायत के मुखिया मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक,कृष्णचंद मिश्र,नारदमुनी मिश्र, अंबिका मिश्र,वृंदावन मिश्र,मोहर मिश्र, ई्श्वरी महतो, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, दिव्या टोप्पो, धर्मेन्द्र मिश्रा,अनिल मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे. तीन शिक्षकों की होगी प्रतिनियुक्ति :लोहड़ा उच्च विद्यालय में आयोजित सोलर लैंप वितरण कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक राधाकृष्ण किशोर के समक्ष शिक्षकों की समस्या रखी. विधायक श्री किशोर ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नही थी कि शिक्षकों का इतना अभाव है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जनवरी माह के अंदर कम से कम तीन शिक्षक विद्यालय को मिलेंगे. इसके लिए वह पूरी ताकत लगा देंगे.

Next Article

Exit mobile version