पलामू़ : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ के चौवाचट्टान जंगल में पुलिस व टीपीसी टू के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. गुरुवार की देर शाम में हुई मुठभेड़ में टीपीसी टू का एरिया कमांडर अभय यादव मारा गया, जबकि दस्ता के अन्य नक्सली भागने में सफल रहे़ पलामू के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने बताया कि गढ़वा के रमकंडा थाना प्रभारी को यह सूचना मिली थी कि टीपीसी टू का दस्ता जंगल में रुका हुआ है. इसी सूचना पर रमकंडा व जैप वन के जवान छापामारी पर निकले.
पुलिस छापामारी के क्रम में जब चौवाचट्टान जंगल पहुंची तो वहां मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी़ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 25 से 30 राउंड गोली चलायी. इसमें एरिया कमांडर अभय यादव मारा गया़ मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाया गया. इसमें दो राइफल, कंबल, मोबाईल चार्जर आदि मिले हैं.