वाहन चलायें, तो हेलमेट व कागजात साथ जरूर रखें : थाना प्रभारी
पांडू : जिला प्रशासन लोगों के सुरक्षा के प्रति काफी सक्रिय दिखने लगी है, जिसके आदेश पर पिछले कई दिनों से पांडू थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चालक के हेलमेट के साथ साथ गाड़ी का कागजात भी चेक किया जा रहा है व […]
पांडू : जिला प्रशासन लोगों के सुरक्षा के प्रति काफी सक्रिय दिखने लगी है, जिसके आदेश पर पिछले कई दिनों से पांडू थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चालक के हेलमेट के साथ साथ गाड़ी का कागजात भी चेक किया जा रहा है व चेतावनी देते हुए आगे से बिना हेलमेट व कागजात के नहीं चलने की बात कही गयी है. वहीं गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पांडू के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने छात्राओं से बात किया व कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी. थाना प्रभारी श्री महतो ने छात्राओं को बताया कि अपने अभिभावकों को बिना हेलमेट व लाइसेंस के नहीं चलने के लिए बोले.
उन्होंने बताया कि जो पैसा शराब में खर्च कर रहे हैं, उसे पढ़ाई में करें. साथ ही शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घर के लोग कम उम्र में शादी करने का दबाव डालेंगे, तो उसकी सूचना वार्डन को व थाना को दें. उन्होंने पांडू के कई विद्यालय में जाकर बच्चों को सड़क की सुरक्षा व ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी. इस मौके पर एएसआइ संतोष कुमार, मुन्नालाल जमुदा, वार्डन दीपमाला दुबे, शिक्षिका रागिनी सिंह, अंजना पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.