13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों तक पहुंचायेंगे पानी: देवेंद्र सिंह

सतबरवा : पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा, ताकि उन्हें बेरोजगारी तथा पलायन जैसी समस्या का सामना […]

सतबरवा : पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा, ताकि उन्हें बेरोजगारी तथा पलायन जैसी समस्या का सामना ना पड़े. श्री सिंह रविवार को धावाडीह गांव में दो चेक डैम सोहडी तथा सेरंगदाग गांवमे बनने वाला चेक डैम तथा डबरा -मुंगडाथान के बीच रमण यादव के घर के पास पुल निर्माण के ऑनलाइन शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे. विधायक श्री सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास का पैमाना सिंचाई व्यवस्था, पुल पुलिया ,सड़क तथा स्वास्थ आदि व्यवस्था होती है, जिस पर लगातार कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास तेजी गति से हो रहा है.उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विदेश सिंह के अरमानों को पूरा किया जायेगा. उनकी सोच थी कि पांकी विधानसभा विकास के मामले में हमेशा अव्वल रहेगा, उनका सपना साकार किया जायेगा. श्री ने कहा कि चेक डैम के निर्माण हो जाने से आसपास के किसानों को काफी सहूलियत होगी और बेरोजगारी और पलायन का सामना नहीं करना पड़ेगा. कार्यक्रम का संचालन सुधीर मिश्रा तथा मौके पर मुख्य रूप से लेस्लीगंज प्रखंड के उप प्रमुख अरविंद सिंह ,लाल बिहारी सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, कमलेश यादव, पंकज पांडे, गुड्डू सिंह, धावाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, ललन साव, रेवारातू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बुधन मोची, संजय यादव, आशीष कुमार सिन्हा, दीपक चंद्रवंशी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें