पांच गिरफ्तार, वाहन बरामद

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सक्रियता से लूट के 24 घंटे के अंदर ट्रक लूटकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. इस गिरोह के सदस्य झारखंड के राष्ट्रीय राज मार्ग, राज्य मार्ग पर वाहन को लूटने का काम करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 9:00 AM
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सक्रियता से लूट के 24 घंटे के अंदर ट्रक लूटकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. इस गिरोह के सदस्य झारखंड के राष्ट्रीय राज मार्ग, राज्य मार्ग पर वाहन को लूटने का काम करते हैं. यह अपराधी पलामू के अलावा रामगढ़, गिरीडीह, धनबाद में सक्रिय हैं.
बताया गया कि 13 जनवरी को रेहला थाना क्षेत्र के कधवन गांव के समीप एक बेलेरो पर सवार पांच अपराधियों ने 12 चक्का के ट्रक को रोक कर उसके चालक के साथ मारपीट कर ट्रक लेकर भाग गये थे. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रात के करीब एक बजे पुलिस को ट्रक लूटे जाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आलोक में एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जो ट्रक लूटी गयी थी उसका नंबर सीजे-15 एसी-1875 था. इस वाहन में जीपीएस लगे होने से पुलिस को तकनीकी सहायता मिली. मांडर पुलिस के सहयोग से पुलिस ने ट्रक को बरामद किया. ट्रक लेकर भाग रहे अपराधी कृष्णा ठाकुर के बयान के आधार पर पुलिस ने दूसरे रास्ते से बोलेरो से भाग रहे चार अपराध कर्मियो को पकड़ा.
पकड़े गये अपराधियों में गिरीडीह के कृष्णा ठाकुर उर्फ नंदलाल ठाकुर, मो सिराज, अफजल अंसारी, बिहार के सिवान के जयराम साव और निर्मल वर्मा का नाम शामिल है. एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बोलेरो के अलावा पांच मोबाइल सेट मिला है. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष बताया कि इस गिरोह का कार्य क्षेत्र झारखंड, बिहार व बंगाल है. एसपी श्री महथा ने बताया कि लूटे गये वाहनों को इस गिरोह द्वारा पश्चिम बंगाल के दूर्गापुर में बेचा जाता है. एक वाहन की बिक्री पर चार से पांच लाख रुपये मिलते हैं.
छापामारी दल में डीएसपी हीरालाल रवि, पुलिस निरीक्षक डीएन रजक, रेहला थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, नावाबाजार थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, विश्रामपुर थाना प्रभारी नागेश्वर रजक, उटांरी रोड थाना प्रभारी नंदकिशोर साव आदि शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी हीरालाल रवि, पुलिस निरीक्षक जेपी सिंह, डीएन रजक, शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version