मोहम्मदगंज : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जनता दरबार लगाया. उत्तर कोयल परियोजना के मैदान में लगे दरबार में काफी संख्या में अपनी समस्याओं लेकर विधायक के समक्ष रू-ब-रू हुए. साथ ही अपनी शिकायत दर्ज करायी. इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं का भरमार को देखते हुए इसका निष्पादन किया. परियोजना परिसर में समस्याओं से संबंधित विभाग का स्टॉल लगे हैं. उन स्टॉल पर संबंधित शिकायत व आवेदन जमा कर दें. विधायक ने कहा मेरे कोटे की राशि से होने वाले विकास कार्य की सूची उनके पास जमा करा दें. बारी-बारी समय के अनुसार उनकी समस्याओं से निजात दिलाने की प्रयास करेंगे.
जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, राशन कार्ड आदि को लेकर अधिक भीड़ देखी गयी. विधायक ने ग्रामीणों को जानकारी दी है कि इस वर्ष प्रखंड में प्लस टू स्कूल व प्रखंड स्तरीय अस्पताल का निर्माण होगा. इसके लिए बीडीओ उमेश मंडल को भूमि चयन का आदेश मिल चुका है. जनता दरबार में बाल विकास परियोजना, भारतीय स्टेट बैंक, वानांचल ग्रामीण बैंक, वन विभाग, कृषि विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग समेत अंचल व प्रखंड कार्यालय के कई पदाधिकारी मौजूद थे. साथ ही प्रखंड के कुल आठ पंचायतों से जनप्रतिनिधि ने शिरकत की.
