चिकित्सक ने झुलसी हुई महिला की किडनी निकाली !

छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा निवासी कमलेश भुइयां की 28 वर्षीय पत्नी रीता देवी की किडनी निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि चिकित्सक ने किडनी निकाल ली है. पीड़िता रीता व उसके ससुर ने बताया कि पिछले गुरुवार को खाना बनाने के दौरान रीता देवी झुलस गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:43 AM
छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा निवासी कमलेश भुइयां की 28 वर्षीय पत्नी रीता देवी की किडनी निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि चिकित्सक ने किडनी निकाल ली है. पीड़िता रीता व उसके ससुर ने बताया कि पिछले गुरुवार को खाना बनाने के दौरान रीता देवी झुलस गयी थी. जिसके बाद गांव के ही झोला छाप चिकित्सक के पास उसका इलाज करा रहे थे. रविवार की सुबह रीता अपनी मां के साथ उक्त चिकित्सक के पास जख्म दिखाने गयी, तो चिकित्सक रीता को एक कमरे में ले गया.
इसी दौरान ऑपरेशन कर किडनी निकाल ली. दर्द अधिक होने पर छत्तरपुर के कई चिकित्सक से दिखाया. लोगों ने अनुमंडल अस्पताल में दिखलाने की सलाह दी. यहां चिकित्सा प्रभारी ने गंभीर हालात देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की ओर से घटना की जानकारी थाना में नहीं दी गयी है. वहीं चिकित्सक फरार है.
क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश अग्रवाल ने कहा कि महिला का शरीर लगभग 40 प्रतिशत जला हुआ है. उसके पेट में ऑपरेशन करने का जख्म और टांका लगा हुआ है, जिससे लगता है महिला का ऑपरेशन किया गया है. महिला की हालत काफी गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version