रोहित बेमुला की पुण्य तिथि पर निकला कैंडल मार्च
मेदिनीनगर. हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित बेमुला की पुण्य तिथि पर मंगलवार की शाम विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला. इसमें बाइपास रोड स्थित अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों ने काफी संख्या में भाग लिया. कैंडल मार्च छात्रावास परिसर से निकलकर रेड़मा चौक, कचहरी चौक, छहमुहान होते हुए अंबेडकर पार्क तक गया. इसका नेतृत्व […]
मेदिनीनगर. हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित बेमुला की पुण्य तिथि पर मंगलवार की शाम विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला. इसमें बाइपास रोड स्थित अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों ने काफी संख्या में भाग लिया. कैंडल मार्च छात्रावास परिसर से निकलकर रेड़मा चौक, कचहरी चौक, छहमुहान होते हुए अंबेडकर पार्क तक गया. इसका नेतृत्व प्रदीप कुमार एवं बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार कर रहे थे. कैंडल मार्च में बसपा के विनोद कुमार सोनी, छात्रावास के मुकेश कुमार, संजय कुमार, पप्पू, रविरंजन, रामचंद्र राम, संजीत कुमार, रविकांत,आयूष प्रयदर्शी, अभिषेक कुमार रवि,रंजनीकांत आदि शामिल थे.