विधायक ने लाया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

मेदिनीनगर : छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के कमलेश भुइयां की पत्नी रीता देवी का मामला विधानसभा में पहुंच गया है. रीता देवी 12 जनवरी को खाना बनाने के क्रम में जल गयी थी. उसका इलाज गांव के ही झोला छापा चिकित्सक ने किया था. रीता की यह शिकायत है कि इलाज के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 9:06 AM
मेदिनीनगर : छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के कमलेश भुइयां की पत्नी रीता देवी का मामला विधानसभा में पहुंच गया है. रीता देवी 12 जनवरी को खाना बनाने के क्रम में जल गयी थी. उसका इलाज गांव के ही झोला छापा चिकित्सक ने किया था. रीता की यह शिकायत है कि इलाज के क्रम में उसका अॉपरेशन कर किडनी निकाल लिया गया.
यह खबर प्रभात खबर में 17 जनवरी के अंक में प्रकाशित हुई थी. इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया था. मामला के प्रकाश मे आने के बाद इलाके के विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने इस मामले में विधानसभा में ध्यानकर्षण प्रस्ताव लाया है.
यह मामला ध्यानकर्षण प्रस्ताव की सूची में आ गया है. विधायक श्री किशोर ने इस मामले में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि रीता देवी का इलाज तत्काल अच्छे अस्पताल में किया जाये. साथ ही इस बात की जांच करायी जाये की उसके पेट का अॉपरेशन किया गया है या नहीं. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है. बताया जाता है कि इस मामले की प्राथमिकी छतरपुर थाना में दर्ज की गयी है. अपनी रिपोर्ट में छतरपुर के अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश अग्रवाल ने भी कहा है कि महिला जली हालत में अस्पताल आयी थी. उसके पेट में अॉपरेशन का निशान था. फिलहाल रीता का इलाज रांची के रिम्स में हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version