दो पान दुकान से 93 बोतल शराब व बीयर बरामद

पांकी के सगालिम बस स्टैंड स्थित रोहित व उपेंद्र पान दुकान में छापा, दोनों के संचालक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:32 PM
an image

मेदिनीनगर. पांकी थाना पुलिस ने सगालिम बस स्टैंड स्थित रोहित व उपेंद्र पान दुकान से 93 बोतल अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद कर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ में सगालीम स्थित पान दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व बीयर का भंडारण कर बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान रोहित पान दुकान व उपेंद्र की पान दुकान से किंगफिशर कंपनी का बीयर 650 एमएल 30 बोतल, गॉडफादर कंपनी का बीयर 12 बोतल, बी सेवन स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी की शराब 750 एमएल दो बोतल, रॉयल स्टैग कंपनी 750 एमएल का एक बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी 375 एमएल का 13 बोतल, बी सेवन स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी 375 एमएल का नौ बोतल, रॉयल स्टैग कंपनी 180 एमएल का 14 बोतल, बी सेवन स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का 375 एमएल का पांच बोतल, बी सेवन स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी 180 एमएल का दो बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी 180 एमएल का चार बोतल बरामद किया गया. छापेमारी में पांकी थाना प्रभारी सहित जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version