17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग : चंद्रवंशी

विश्रामपुर. खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. जो हम सभी के जीवन को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त व समृद्ध बनाता है. साथ ही हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को ही सामने लाकर निखारने का एक अनुपम प्रयास भी है. उक्त बातें युवा भाजपा नेता इश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा. वे पंजरी खुर्द में […]

विश्रामपुर. खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. जो हम सभी के जीवन को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त व समृद्ध बनाता है. साथ ही हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को ही सामने लाकर निखारने का एक अनुपम प्रयास भी है. उक्त बातें युवा भाजपा नेता इश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा. वे पंजरी खुर्द में आयोजित फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा कि स्थानीय स्तर पर अंतराज्यीय टूर्नामेंट का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छुपी प्रतिभा को सामने लाने का एक प्रयास है.
स्थानीय युवाओं को मौका मिले, तो धोनी व सचिन बन कर हमारे बीच के नवजवान भाई राज्य व देश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. मौके पर श्री चंद्रवंशी ने पंजरी खुर्द में कई सड़क निर्माण कराने की बातें कही. जिसमें नौगढ़ा से पंजरी खुर्द तक निर्माण शीघ्र कराने की बात कही. वहीं युवा समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने क्षेत्र के विकास में श्री चंद्रवंशी से सहयोग मांगा. मौके पर इद्रीश हवारी, नंददेव यादव कौशल पाठक सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें