नेताजी के विचार आज भी प्रासंगिक : प्रभाष
मेदिनीनगर : सोमवार को विभिन्न संगठनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बंगाली दुर्गा पूजा एसोसिएशन, बंगाली समिति, मासूम आर्ट ग्रुप व इप्टा के सदस्यों ने प्रभात फेरी निकाली. थाना रोड स्थित बंगाली पुस्तकालय से सुबह में निकली प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पहुंचा. […]
मेदिनीनगर : सोमवार को विभिन्न संगठनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बंगाली दुर्गा पूजा एसोसिएशन, बंगाली समिति, मासूम आर्ट ग्रुप व इप्टा के सदस्यों ने प्रभात फेरी निकाली. थाना रोड स्थित बंगाली पुस्तकालय से सुबह में निकली प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पहुंचा. लोगों ने नेताजी जी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.
मौके पर गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता बंगाली समिति के अध्यक्ष प्रभाषदास गुप्ता व संचालन सचिव सैकत चटर्जी ने किया. अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि नेताजी देश की गुलामी से आहत थे और वे विद्रोही तेवर के थे. यही कारण है कि अंग्रेजों की शासन व्यवस्था का खुलकर विरोध किया और देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष तेज किया. उनका विचार युवाओं के लिए आज भी प्रासंगिक व प्रेरणा के श्रोत है. सेसा के महासचिव कौशिक मल्लिक ने कहा कि नेताजी के विचारों को आत्मसात करने कीजरूरत है.
समिति के लोगों ने बताया कि यह तय किया गया है कि जिस चौक पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित है, उस का नामकरण नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम से किया जाये. इसके लिए वे लेाग नगर पर्षद अध्यक्ष को आवेदन देंगे. कार्यक्रम में गौतम घोष, प्रसेनजीत दास गुप्ता, अजय भट्टाचार्य, राजीव मुखर्जी, जयंत विश्वास, टिंकु बागची, उज्जवल सेन गुप्ता, प्रियंकर बागची सुमीत भट्टाचार्य, दिलीप घोष, मासूम आर्ट ग्रुप के अमर भांजा, संजीव सिंह, अजय सिन्हा, वार्ड पर्षद धीरज राज प्रसाद, इप्टा के प्रेम प्रकाश, रवि, संजीत, मनु, अविनाश तिवारी, संजीव सिंह, उज्जवल सिन्हा, दिनेश सहित अन्य लोग मौजूद थे. इप्टा के कालाकारों ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किया.