26 जनवरी को होगी विशेष ग्रामसभा : उपायुक्त

मेदिनीनगर : 26 जनवरी को पलामू के 283 पंचायत के 1800 गांवों में विशेष ग्रामसभा होगी. ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीण 15 वर्षीय दृष्टि दस्तावेज पर अपना राय देंगे, जिसके मुताबिक दस्तावेज तैयार किया जाएगा. यह जानकारी पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने दी. उपायुक्त श्री कुमार मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:10 AM
मेदिनीनगर : 26 जनवरी को पलामू के 283 पंचायत के 1800 गांवों में विशेष ग्रामसभा होगी. ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीण 15 वर्षीय दृष्टि दस्तावेज पर अपना राय देंगे, जिसके मुताबिक दस्तावेज तैयार किया जाएगा. यह जानकारी पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने दी. उपायुक्त श्री कुमार मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. डीसी श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग वर्ष 2032 में देश के विकास का विजन तय करेंगे.
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि नीति आयोग देश के दीर्घकालीन उद्देश्यों को ध्यान पर रखते हुए अगले 15 वर्ष का विजन तैयार कर रहा है. इसे लेकर विशेष ग्रामसभा हो रही है.
जिसमें प्राथमिकता तय की जायेगी. ग्रामीण प्राथमिकता के अनुसार कृषि विकास, शिक्षा, रोजगार सृजन, स्वास्थ्य व शहरीकरण पर अपनी राय देंगे. इसे क्रमवार तैयार कर जिला मुख्यालय स्तर से इसे नीति आयोग को भेजा जाएगा. डीसी श्रीकुमार ने बताया कि यदि किसी भी ग्रामीण को यह लगता है कि आने वाले 15 वर्षों में कृषि विकास को प्रथम प्राथमिकता देना है, तो उसे एक नंबर में चुनेगा. इसी तरह शिक्षा सहित अन्य विकल्प रखे गए है.
डीसी ने बताया कि जो ग्रामसभा होगी उसकी अध्यक्षता मुखिया उपमुखिया व वार्ड सदस्य करेंगे. बीडीओ स्तर से इसका अनुश्रवण किया जाएगा. ग्रामसभा को सफल बनाने में मुखिया, उपमुखिया और वार्ड सदस्यों की भूमिका अहम होगी. सभी सक्रियता के साथ काम कर इस ग्रामसभा को सफल बनाये. क्योंकि आने वाले 15 वर्षों में गांव का विकास कैसे हो इसे नीति आयोग द्वारा तय किया जाना है. यह जरूरी है कि ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीण अपनी प्राथमिकता बतायें. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पांडेय व जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version