गंदगी फैलानेवाले 15 दुकानदारों पर केस

मेदिनीनगर : सदर एसडीओ नैंसी सहाय ने मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र में स्थित महेंद्रा आर्केड, होटल मधुवन, मोती मिष्ठान भंडार, कोयल होटल, नामधारी रेस्ट हाउस सहित वैसे 15 होटल मालिक, व्यवसायी व दुकानदार के खिलाफ 133 के तहत मामला दायर किया है. जिनके द्वारा सड़क पर गंदगी फैलायी जा रही है. इस मामले में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:10 AM
मेदिनीनगर : सदर एसडीओ नैंसी सहाय ने मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र में स्थित महेंद्रा आर्केड, होटल मधुवन, मोती मिष्ठान भंडार, कोयल होटल, नामधारी रेस्ट हाउस सहित वैसे 15 होटल मालिक, व्यवसायी व दुकानदार के खिलाफ 133 के तहत मामला दायर किया है. जिनके द्वारा सड़क पर गंदगी फैलायी जा रही है. इस मामले में सभी को छह फरवरी को एसडीओ के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
बताया गया कि एसडीओ श्रीमती सहाय ने शहर के भ्रमण के दौरान यह पाया था कि होटल मालिक, व्यपारी व दुकानदारों द्वारा सड़क पर गंदगी फैलायी जा रही है. साथ ही ऐसी वस्तु रखी जा रही है, जिससे आमलोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है. इस मामले में एसडीओ श्रीमती सहाय ने जो मामला दायर किया है उसमें महेंद्र आर्केड के मालिक सूचा सिंह नामधारी सहित 15 लोगों के नाम शामिल है.
धारा 133 के तहत जिन दुकानदारों के खिलाफ एसडीओ श्रीमती सहाय ने मामला दायर किया है, उसमें महेंद्रा आर्केड के सूचा सिंह नामधारी, जिला स्कूल चौक पर स्थित नामधारी रेस्ट हाउस के बिट्टू सिंह नामधारी, कोयल होटल के काले सिंह नामधारी, श्यामका होटल के भीम प्रसाद गुप्ता, मोती मिष्ठान भंडार के विनय प्रसाद गुप्ता उर्फ पिन्टु गुप्ता, नावाहाता महाराजा पैलेस के हीरा प्रसाद गुप्ता,पंचमुहान चौक पर स्थित सुप्रिया वस्त्रालय के सुनील जैन, बाजार में स्थित बसंत बहार के बसंत प्रसाद गुप्ता, एचएस पैलेस के राजा सिंह, मधुवन के मालिक विजय गर्ग, परिधान के शांति लाल जैन, वेराइटी के विमल जैन, महावीर मंदिर चौक के फल दुकानदार सुनील कुमार चौरसिया, सपना होटल, गुड़ पट्टी के जीतू केसरी, सतीश प्रसाद गुप्ता शामिल है.

Next Article

Exit mobile version