बंजारी में अवैध आरा मिल ध्वस्त

हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में एक भी वैध आरा मिल नहीं हरिहरगंज (पलामू) : सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में डीएफओ नरेशचंद्र सिंह मुंडा ने हरिहरगंज के बंजारी में चल रहे अवैध आरा मील को ध्वस्त किया. वहीं ट्राली स्टैंड, ट्रैक्टर इंजन, अल्टीनेटर एवं लकड़ी के ढेर सारे बोटा को जब्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 1:09 AM

हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में एक भी वैध आरा मिल नहीं

हरिहरगंज (पलामू) : सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में डीएफओ नरेशचंद्र सिंह मुंडा ने हरिहरगंज के बंजारी में चल रहे अवैध आरा मील को ध्वस्त किया. वहीं ट्राली स्टैंड, ट्रैक्टर इंजन, अल्टीनेटर एवं लकड़ी के ढेर सारे बोटा को जब्त कर लिया. डीएफओ ने जब्त समानों को छतरपुर वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में भेज दिया. डीएफओ श्री मुंडा ने कहा कि अवैध तरीके से चल रहे आरा मील के खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा.

हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में एक भी वैध आरा मील नहीं है. यह अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. डीएफओ ने बताया कि बंजारी में जो अवैध आरा मील को ध्वस्त किया गया है, वह अभय ग्रुप द्वारा संचालित किया जा रहा था. मील के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस अभियान को लेकर बुधवार को सुबह से ही वन विभाग के पदाधिकारी वहां पहुंचने लगे थे. डीएफओ के नेतृत्व में अवैध आरा मील को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया.

पूरे दिन कार्रवाई चलती रही. जब्त किये गये सामानों को हटाने के बाद ही डीएफओ वहां से हटे. इस कार्रवाई में डीएफओ के साथ छतरपुर पश्चिमी के रेंजर विनय कुमार भगत, कुंदरी रेंजर विनोद कुमार विश्वकर्मा, मोहम्मदगंज रेंजर बिरिया भगत, वनपाल सच्चिदानंद पाठक, प्रबोध कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार पांडेय, अरविंद कुमार, वनरक्षी अरुण सिंह, फणेश्वर दुबे,कुलदीप प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version