मतदाता दिवस पर गुरुकुल के बच्चों ने निकाली रैली

पड़वा. पड़वा प्रखंड के लोहड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा संचालित गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने रैली में भाग लिया. कंपनी के सीएसआर प्रबंधक विजय तिवारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 1:29 AM

पड़वा. पड़वा प्रखंड के लोहड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा संचालित गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने रैली में भाग लिया. कंपनी के सीएसआर प्रबंधक विजय तिवारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके देश के लोगों को मत देने का अधिकार दिया है.

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र होना आवश्यक है. लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें और पहचान पत्र बनवाकर चुनाव के समय सजग व जागरूक होकर मतदान करें. रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार के प्रति सजग व जागरूक बनाना है. रैली में गुरुकुल स्कूल के प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव, कृष्णा पाठक, नेहा कुमारी, रूपेश सिंह, महेंद्र साव, अमिता सिंह, संध्या मिश्रा, साकेत,सुनीता, विमलेश विश्वकर्मा, राजू व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version