खेल से विकसित होती है मेहनत करने की क्षमता

टूर्नामेंट. पीपीएल टी 20 क्रिकेट संपन्न, सांसद ने कहा पांडू (पलामू) : कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित पीपीएल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हुआ. पांडू के गगनकेड़ी एवं रामगढ़ की टीम के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसमें गगनकेड़ी की टीम ने रामगढ़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 1:31 AM
टूर्नामेंट. पीपीएल टी 20 क्रिकेट संपन्न, सांसद ने कहा
पांडू (पलामू) : कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित पीपीएल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हुआ. पांडू के गगनकेड़ी एवं रामगढ़ की टीम के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया.
इसमें गगनकेड़ी की टीम ने रामगढ़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गगनकेड़ी की टीम 20 ओवर के मैच में 124 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी रामगढ़ की टीम ने 119 रन पर ढेर हो गयी. मुख्य अतिथि पलामू सांसद बीडी राम ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. सांसद श्री राम ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन की सीख मिलता है और मेहनत करने की क्षमता विकसित होती है. खेल मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है. जरूरत है खेल से शिक्षा लेने की.
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें अवसर प्रदान करने की ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके. सांसद ने पांडू में खेल के विकास के लिए स्टेडियम का निर्माण कराने की घोषणा की. भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि पांडू विकास में मामले में काफी पीछे है. लेकिन यहां के युवा काफी जागरूक है.
क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. जीप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल का वातावरण तैयार होगा और खेल का विकास होगा.
कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शुक्ला ने विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार नगद पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गगनकेड़ी टीम के खिलाड़ी पवन कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रामगढ़ टीम के खिलाड़ी मुश्दीक को दिया गया. मौके पर प्रमुख सरोजा देवी, पांडू पंचायत की मुखिया प्रियंका सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, विभाकर नारायण पाण्डेय, मुखिया अरविंद सिंह,विजय रविदास, वीरेंद्र कुमार सिंह, संजय गुप्ता, ब्रजभूषण सिंह, सिंटू सिंह, छोटन सिंह, दिनेश कश्यप, डॉ हीरालाल कश्यप, डॉ राधेश्याम साहु,बालमुकुंद पासवान, सुनील पाल, शंभु शरण सिंह,बैजनाथ सिंह, रामवेलास सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version