मताधिकार के लिए जागरूक होने की जरूरत : एसडीओ

हुसैनाबाद : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद के शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थाना परिसर में एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह ने पुलिस बल के जवानों को मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि अपने व आसपास के लोगों को जागरूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 1:31 AM
हुसैनाबाद : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद के शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थाना परिसर में एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह ने पुलिस बल के जवानों को मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि अपने व आसपास के लोगों को जागरूक करें, ताकि लोकतंत्र में सबकी सहभागिता बनी रहे.
मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रपत्र छह, नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात व अन्य सुधार के प्रपत्र आठ का इस्तेमाल करें.मौके पर आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह,थाना प्रभारी ब्यास राम ,एएस आई एम के झा ,योगेश सोरेन ,तो मुंडो समेत कई जवान मौजूद थे. उधर एके सिंह कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, देवत नारायण सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ इंद्रिरा सिन्हा, मालती सिंह,सतीश प्रसाद, राजेश सिंह, अंकित कश्यप ,संध्या ,उषा देवी ,रविकांत प्रसाद ,सतेंद्र ,आलोक रंजन तलत खातुन ,रविरंजन कुमार मिश्र, देवेंद्र,ओम प्रकाश ,प्रह्लाद , लिला सहित काफी संख्या में शिक्षक ,शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.
वही एसबीएस कॉलेज में भी प्राचार्य एआर खान की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौक पर मुख्य रूप से बैकुंठ प्रसाद सिंह, संजय सिंह, अशोक सिंह, कंचन सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version