अपराध के हिसाब से थाना बनाये नक्शा
डीआइजी ने अपराध नियंत्रण के लिये दिये निर्देश मेदिनीनगर : पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने अपराध पर नियंत्रण हो इसके लिए सभी थाना को एक नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि यह देखा जा सके कि किस इलाके में ज्यादा अपराध हो रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ा […]
डीआइजी ने अपराध नियंत्रण के लिये दिये निर्देश
मेदिनीनगर : पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने अपराध पर नियंत्रण हो इसके लिए सभी थाना को एक नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि यह देखा जा सके कि किस इलाके में ज्यादा अपराध हो रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी जायेगी. पुलिस का यह प्रयास है कि पलाम प्रमंडल में सुरक्षा का बेहतर माहौल तैयार हो. इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. श्री शुक्ला बुधवार को अपने कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री शुक्ला ने कहा कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों में पुलिस आर्म्स लाइसेंस की समीक्षा करेगी. यदि अपराधिक छवि के लोगों के पास हथियार का लाइसेंस है तो उसे रद्द करने के लिए भी पुलिस द्वारा लिखा जायेगा. 26 जनवरी के बाद पलामू, गढ़वा व लातेहार में इसकी समीक्षा शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी देखेगी की जिन लोगों को आर्म्स का लाइसेंस मिला है और उसके बाद लाइसेंसधारी द्वारा गोली की खरीदारी की गयी है तो उसका भी सत्यापन किया जायेगा. यदि गोली का इस्तेमाल हुआ है तो वह कहां हुआ है, इसे भी बताना होगा.
डीआइजी ने कहा कि तुलनात्मक दृष्टिकोण से यदि देखा जाये तो अपराध व उग्रवाद के मामले में पलामू रेंज में गिरावट आयी है. पुलिस, अपराध व उग्रवाद के नियंत्रण के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. पीसीआर वैन में अब सायरन लगाया जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीआइजी श्री शुक्ला ने वर्ष 2016 का अपराधिक आंकड़ा भी पेश किया.
उन्होंने बताया कि 2016 में पलामू रेंज से कुल 117 अपराध कर्मी गिरफ्तार किये गयेहै. इसमें से सर्वाधिक अपराधियों की गिरफ्तारी पलामू से हुई है. इस जिला से 69, गढ़वा से 25 व लातेहार से 23 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि 91 उग्रवादी और उग्रवादी समर्थकों को पकड़ा गया है. इसमें 42 लातेहार, 40 पलामू और सात को गढ़वा से गिरफ्तार किया गया है. रेंज के तीनों जिलों में लंबित मामलों की जो संख्या है उसमें पलामू में 844, लातेहार में 350 और गढ़वा में 647 है.