सुजीत सिन्हा का सहयोग करने के आरोप में पांच पर प्राथमिकी
सीआइडी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की जांच, पुष्टि के बाद दर्ज किया मामला पुलिस ने की जांच, पुष्टि के बाद दर्ज किया मामला मेदिनीनगर : सुजीत सिन्हा गिरोह के संदर्भ में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा जो रिपोर्ट दी गयी थी, उसके आधार पर पलामू पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में रिपोर्ट में […]
सीआइडी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की जांच, पुष्टि के बाद दर्ज किया मामला
पुलिस ने की जांच, पुष्टि के बाद दर्ज किया मामला
मेदिनीनगर : सुजीत सिन्हा गिरोह के संदर्भ में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा जो रिपोर्ट दी गयी थी, उसके आधार पर पलामू पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में रिपोर्ट में उल्लेख किये गये बातों की पुष्टी हुई. इसके आधार पर मंगलवार को एसपी इंद्रजीत महथा के निर्देश के आलोक में शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि इस मामले में संजय साहनी, लक्ष्मण सोनी उर्फ गारजीयन, सोनु, मोनु और रितेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों को जो सफेदपोश सहयोग दे रहें है, वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
बताया गया कि जो रिपोर्ट थी उसके मुताबिक पलामू के केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा पलामू व रांची के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी वसूल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पलामू के कुछ सफेदपोश जो पुलिस तथा अन्य विभाग के पदाधिकारियों के संपर्क में रहते हैं, उनके द्वारा भी सुजीत सिन्हा गिरोह को सहयोग किया जा रहा है.
थाना प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस मामले की जांच करायी गयी. जांच में इस बात की पुष्टी हुई कि समाज के सफेदपोश भी अपराधियों के लिए काम कर करें है. इस आधार पर चिह्नित कर वैसे लेागों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की दी गयी है. जल्द ही ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी किया जायेगा.