तत्काल बंद हो टैक्स वसूली की प्रक्रिया

पांच सूत्री मांगों के समर्थन में झामुमो ने किया प्रदर्शन, दिया धरना विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स वसूली बंद करने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में झामुमो ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. मौके पर एक रैली निकाली गयी जो विश्रामपुर जनता उच्च विद्यालय से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 1:02 AM
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में झामुमो ने किया प्रदर्शन, दिया धरना
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स वसूली बंद करने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में झामुमो ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. मौके पर एक रैली निकाली गयी जो विश्रामपुर जनता उच्च विद्यालय से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची.
प्रदर्शन का नेतृत्व झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनवर हुसैन अंसारी कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए अनवर हुसैन अंसारी ने कहा कि विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र से ग्रामीण सुविधाएं छीन ली गयी. नगर निकाय गठन के सात वर्ष बाद भी यहां शहरी सुविधा बहाल नहीं हो पायी है. बगैर कोई सुविधा दिये मनमाने तरीके से होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है, जो जनता का आर्थिक शोषण है.
जनता का शोषण झामुमो बरदाश्त नहीं करेगा. होल्डिंग टैक्स वसूली तत्काल बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर नगर निकाय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रतिनिधियों ने विश्रामपुर नप कार्यालय को वसूली का अड्डा बना लिया है. लगभग सभी पार्षद आवास से लेकर शौचालय निर्माण तक में लाभुकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सिराजुदीन अंसारी ने की व संचालन एनामुल हक गुड्डू ने किया. प्रदर्शन व धरना में दिनेश मेहता, समसुदिन अंसारी, डॉ शकील अंसारी, फुजैल अहमद, वीरेंद्र पासवान, लालमोहन अंसारी, मो नगीर अहमद, सरवर अंसारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version