मां शारदे की आराधना में डूबे भक्त
हुसैनाबाद, पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सरस्वती पूजा धूम-धाम से मनायी गयी. हुसैनाबाद के दिनेश सिंह चौक, पटेल चौक, जपला छत्तरपुर रोड, जपला-हैदरनगर रोड समेत शहर के कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ की गयी. शहर के हिंदू जागृति संघ के तत्वावधान में जेपी चौक के समीप बना पूजा […]
हुसैनाबाद, पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सरस्वती पूजा धूम-धाम से मनायी गयी. हुसैनाबाद के दिनेश सिंह चौक, पटेल चौक, जपला छत्तरपुर रोड, जपला-हैदरनगर रोड समेत शहर के कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ की गयी. शहर के हिंदू जागृति संघ के तत्वावधान में जेपी चौक के समीप बना पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. हैदरनगर,पलामू.
हैदरनगर के चार्लिज कंप्यूटर सेंटर का पूजा पंडाल व मां सरस्वती की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा. पूजा पंडाल निर्माण में संचालक अभिमन्यु कुमार सिंह व विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर में भी मां सरस्वती की पूजा की गयी.
बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर समेत विभिन्न स्कूलों-संस्थानों में धूमधाम से पूजा हुई. बेतला. बेतला व आसपास में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनायी गयी. कुटमू ,बेतला,पोखरी, कचनपुर,केचकी,कल्याणपुर सहित कई गांवों भव्य पंडाल बनाये गये थे.
पांडू. पांडू में गंगा क्लब एवं न्यू सरस्वती क्लब द्वारा भव्य प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा की गयी. इसके अलावा पांडू के +2 कल्याण उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, प्रिय दर्शनी बालिका उच्च विद्यालय महुगावां, संस्कार वैली मॉडर्न स्कूल, स्वाभिमान इंगलिस मीडियम स्कूल, ज्ञान ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, ज्ञान निकेतन पब्लिक विद्यालय में भी पूजा धूमधाम से हुई.