सब जोनल कमांडर गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद जिले से हुई गिरफ्तारी पलामू पुलिस लेगी रिमांड पर मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सूचना पर बिहार के औरंगाबाद जिले से भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर बीरबल पासवान उर्फ भीम पासवान पकड़ा गया. पकड़ा गया सब जोनल कमांडर पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों में वांछित था. पुलिस को […]
बिहार के औरंगाबाद जिले से हुई गिरफ्तारी पलामू पुलिस लेगी रिमांड पर
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सूचना पर बिहार के औरंगाबाद जिले से भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर बीरबल पासवान उर्फ भीम पासवान पकड़ा गया. पकड़ा गया सब जोनल कमांडर पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों में वांछित था. पुलिस को उसकी तलाश थी. भीम पासवान बिहार और उसके सटे झारखंड के कई इलाकों में सक्रिय था
कुछ दिनों पहल हरिहरगंज में जेसीबी जलाने की जो घटना हुई थी, उसमें भी भीम पासवान के दस्ते का हाथ था. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने भीम पासवान के गिरफ्तारी की पुष्टी की है. कहा है कि उग्रवादियों के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसमें सीमावर्ती इलाकों में बिहार और झारखंड की पुलिस समन्वय बनाकर काम कर रही है.
आमतौर पर यह देखा जाता है कि झारखंड का जो इलाका बिहार से सटा है, वहां घटना को अंजाम देकर उग्रवादी बिहार में चले जाते हैं. ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगे. इसके लिए समन्वय के साथ काम किया जाता है. भीम पासवान के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. इसके आधार पर बिहार के औरंगाबाद जिले के पुलिस ने कार्रवाई की. बताया गया कि भीम पासवान का हाथ 27 जनवरी 2016 को छतरपुर के काला पहाड़ के पास बारुदी सुरंग विस्फोट में था.
इसमें दस जवान शहीद हुए थे. इस घटना में भी भीम पासवान शामिल था. इसके अलावा विश्रामपुर के कौड़िया में भी घटना को अंजाम दिया था. उसके खिलाफ छतरपुर, विश्रामपुर, हरिहरगंज में मामला दर्ज है. बताया गया कि वह अजय यादव, कालिका आदि के टीम में भी शामिल रहता है. एसपी श्री महथा ने बताया कि पूछताछ के लिए भीम पासवान को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी.
