छात्रहित की हो रही है अनदेखी : एनएसयूआइ

14 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन होगा मेदिनीनगर : एनएसयूआइ के नीलांबर-पीतांबर विवि प्रभारी अभिषेक तिवारी ने राज्य सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रहित की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. श्री तिवारी ने कहा कि ऊंची शिक्षा के नाम पर सरकार व विवि प्रशासन केवल खानापूर्ति कर रही है. जिस उद्देश्य को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 9:33 AM
14 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन होगा
मेदिनीनगर : एनएसयूआइ के नीलांबर-पीतांबर विवि प्रभारी अभिषेक तिवारी ने राज्य सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रहित की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. श्री तिवारी ने कहा कि ऊंची शिक्षा के नाम पर सरकार व विवि प्रशासन केवल खानापूर्ति कर रही है. जिस उद्देश्य को लेकर पलामू में विश्वविद्यालय की स्थापना हुई वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. इसके मूल में विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता है. राज्यपाल ने जीएलए कालेज की भूमि पर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का आदेश निर्गत किया था. लेकिन इस दिशा में भी विश्वविद्यालय प्रशासन सक्रिय नहीं दिख रहा है.
जीएलए कालेज के एक मात्र गर्ल्स कॉमन रूम में विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर छात्र संघ का कार्यालय खोला जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. कालेजों में आधारभूत संरचना तैयार हो और ऊंची शिक्षा के विकास का कार्य हो, इसके लिए काम करने की जरूरत है. जिला सचिव रंजन सिंह ने जीएलए कालेज में बीएड में नामांकन सीट घटाये जाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया. एनएसयूआइ ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर 14 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version