हरिहरगंज ,पलामू : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी है.
कहा कि विकास का बेहतर वातावरण तैयार हो, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. विधायक श्री मेहता बुधवार को हरिहरगंज के मोतीराज महिला कॉलेज परिसर में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन से वातावरण शुद्ध होता है. हरिहरगंज के लिए यह एक बड़ा धार्मिक आयोजन था. आगे भी इस तरह का आयोजन हो इसके लिए कार्य किया जाना चाहिए. विधायक श्री मेहता ने घोषणा की कि यज्ञ स्थल का सुंदरीकरण कराया जायेगा.
साथ ही हरिहरगंज में पार्क का निर्माण और हाई मास्ट लाइट लगायी जायेगी ताकि विकास के मामले में हरिहरगंज की एक अलग पहचान हो. उन्होंने सफल आयोजन के लिए यज्ञ कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई दी. साथ ही पूजा अर्चना भी की. मौके पर बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद, सोनू जायसवाल, पिंटू गुप्ता, मोहम्मद इफ़्तेख़ार अहमद नूरी, अशोक कुमार यादव, बुधन सिंह यादव, महादेव यादव, रामू यादव, अखिलेश विश्वकर्मा, कमलेश यादव, मुखिया सरोज प्रसाद, कपिलदेव ठाकुर, लखन यादव विजय यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
